Question :

शारदामणि कौन थी ?


A) राममोहन राय की पत्नी
B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
C) विवेकानन्द की माँ
D) केशवचंद्र सेन की पुत्री

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सी किताब गुप्त मौर्यों के कौटिल्य की अर्थशास्त्र पुस्तक :


A) कमंदक की नीतिसार
B) अमरसिंह की अमरकोश
C) शूद्रक की मृच्छकटिकम्
D) नारंदा की धर्मशास्त्र

View Answer

Related Questions - 3


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 4


किसने कहा-' इतने समय से करोड़ो लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मै हर व्यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ जिन्होने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नही किया।’


A) स्वामी विवेकान्नद
B) महात्मा गाँधी
C) बी. जी. तिलक
D) जी. के खोखले

View Answer

Related Questions - 5


किस महान मुगल ने भारत में तम्बाकु की पहचान कराई ?


A) औरंगजेब
B) जहांगीर
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer