Question :

शारदामणि कौन थी ?


A) राममोहन राय की पत्नी
B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
C) विवेकानन्द की माँ
D) केशवचंद्र सेन की पुत्री

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?


A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन

View Answer

Related Questions - 2


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 3


बाणभट्ट लेखक थे :

 

i  पार्वती परिणय

ii  कादंबरी

iii हर्षचरित

iv पंचतंत्र

v  रत्नामलिका


A) i ,ii और iii
B) ii,iii और iv
C) iii, iv और v
D) i,iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

View Answer

Related Questions - 5


मानव आत्मा का एक शरीर से दूसरे शरीर में गमन किस वैदिक साहित्य का विश्वास है ?


A) संहिता
B) ब्रह्मण
C) अरण्यक
D) उपनिषद

View Answer