Question :

इनमें से किसने यह विलाप किया कि सोने और चाँदी की ठोस ईटें रोमन साम्राज्य से भारत मे बह रही हैं ?


A) पेरिप्लस का गुमनाम लेखक
B) प्लिनी, द एलडर
C) स्टर्बो
D) प्टोलेमी

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कुल कितने नयनार परंपरा के मुताबिक होने चाहिए ?


A) बारह
B) पंद्रह
C) साठ
D) तिरसठ

View Answer

Related Questions - 2


तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?


A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III

View Answer

Related Questions - 3


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन दिल्ली सल्तनतों के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?


A) जियाउद्दीन बरनी
B) शम्स ए-सिराज अफीक
C) मिन्हाज-उस-सिराज
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 5


भगवदगीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस श्रत्रिय कुल से संबंध रखते थे ? 


A) पुरू
B) भरत
C) वृष्णी
D) पांचाल

View Answer