Question :

फोर्ट सैंट जार्ज और विलियम को उनके अलग-अलग निबटारे के साथ पहचानिएः


A) बंबई और मद्रास
B) बंबई और कलकत्ता
C) मद्रास और कलकत्ता
D) कलकत्ता और मद्रास

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

View Answer

Related Questions - 2


भारत मे प्रथम आधुनिक व्यापार संघ कौन-सा था और यह कब सत्ता मे आई ?


A) बंबई व्यापार संघ - 1910
B) कलकत्ता श्रम संघ - 1914
C) मद्रास श्रम संघ - 1918
D) अहमदाबाद श्रम संघ - 1919

View Answer

Related Questions - 3


सिंधु सभ्यता निम्नलिखित किस काल से संबंध रखती है ?


A) ऐतिहासिक युग
B) पुराऐतिहासिक युग
C) पराऐतिहासिक युग
D) आधऐतिहासिक युग

View Answer

Related Questions - 4


अराविदु राजवंश का संस्थापक कौन था और उसकी राजधानी कौन-सी थी ?


A) राम राय - विजयनगर
B) वीर नरसिंह - चंद्रगिरी
C) अच्युत देवराय - शिवसमुद्रम
D) तिरूमल - पेनुकोंडा

View Answer

Related Questions - 5


इन चीनी बौद्ध यात्रियों ने भारत आगमन को ऐतिहासिक क्रम में लगाइए - 

 

i   ह्वेन सांग

ii  वैंग ह्वून ट्सी

iii  इत्सिंग

iv फाहियान


A) i, iii, ii और iv
B) iii, ii, iv और i
C) iv, i, ii और iii
D) ii, iv, i और iii

View Answer