Question :

सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अखिल भारतीय किसान सभा के पहले अधिवेशन में अध्यक्ष कौन बना था ?


A) स्वामी सहजानंद
B) एन. जी. रंगा
C) इंदुलाल याज्ञनिक
D) पी. सी. जोशी

View Answer

Related Questions - 2


रिक्त स्थान की पूर्ति करेंः

 

" तेनालीराम "  विजयनगर साम्राज्य के _______________ राजा के दरबार में राजकवि थे। 


A) विष्णु देव राय
B) कृष्ण देव राय
C) नरसिम्ह देव राय
D) तिरूमला देव राय

View Answer

Related Questions - 3


अकबर अनपढ़ थाः


A) प्रायः सच है।
B) पूणर्तः संदेहास्पद है।
C) प्रायः गलत है।
D) बिना किसी सन्देह के सच है।

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस शासक ने बहुचर्चित ‘सिल्करूट’ को नियंत्रित किया और उसके द्वारा लाए गए राजस्व से लाभ प्राप्त किया ?


A) पार्थियन
B) सतवाहन
C) कुषाण
D) शक

View Answer

Related Questions - 5


किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?


A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट

View Answer