Question :

सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जामोरिन कौन था ?


A) भारत में पुर्तगालियों का धार्मिक प्रमुख
B) भारत में अरब व्यापारियों का व्यापारिक प्रमुख
C) कोचीन का मुस्लिम शासक
D) कलीकट का हिंदू शासक

View Answer

Related Questions - 2


औरंगजेब का तुरंत उत्तराधिकारी था :


A) बहादुरशाह I
B) शाह आलम II
C) आलमगीर II
D) अकबर II

View Answer

Related Questions - 3


“आनंद मठ” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?


A) अरविन्द घोष
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) बंकिम चंद्र चटर्जी
D) सुभाष चंद्र बोस

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

View Answer

Related Questions - 5


1857 की क्रांति कहाँ हुई ?


A) नौशहर
B) दिल्ली
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer