Question :

सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 2


औरंगजेब के शासनकाल का इतिहास सम्राट के विरोध के कारण पूर्णतः गोपनीयता में लिखा गया ? इस ऐतिहासिक कार्य का क्या नाम था ?


A) खाकी खान का मुतखब-उल-लुबाब
B) मिर्जा मुहम्मद काजिम का आलमगीरनामा
C) मुहम्मद साकी का मसीर-ई-आलमगीरी
D) अकील खान राजा का जाफरनामा-ई-आलमगीरी

View Answer

Related Questions - 3


त्रिरत्न सिद्धान्त-समयक् दर्शन, समयक् चरित्र समयक् ज्ञान, जिस धर्म की महिमा है, वह हैः


A) बौद्ध धर्म
B) ईसाई धर्म
C) जैन धर्म
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भगवदगीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस श्रत्रिय कुल से संबंध रखते थे ? 


A) पुरू
B) भरत
C) वृष्णी
D) पांचाल

View Answer

Related Questions - 5


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer