कौन-सा कूट इनमें से सही मिलान करता हैः
लेखक पर्शियन किताबें
I अब्दुल हम्मीद लाहौरी A रक्कत- ई-अलमगीरी
II मौतमिद् खाँ B फतुहात-ए-अलमगीरी
III इनायत खाँ C शाहजहां नामा
IV औरंगजेब D इकबाल नामा
V ईश्वर दास E पदशाह नामा
कूटः I II III IV V
A) B, E, A, D, C
B) E, D, C, A, B
C) C, B, D, E, A
D) D, A, E, C, B
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 2
इनमें से किसने यह विलाप किया कि सोने और चाँदी की ठोस ईटें रोमन साम्राज्य से भारत मे बह रही हैं ?
A) पेरिप्लस का गुमनाम लेखक
B) प्लिनी, द एलडर
C) स्टर्बो
D) प्टोलेमी
Related Questions - 3
स्वामी दयानंद ने कहा -
i) वेदों को भ्रमकारी बताया।
ii) मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।
iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।
iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।
v) जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।
A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 4
कौन-सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज कार्यकलापों के विरूद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण है ?
A) चेनचू विद्रोह
B) कोया विद्रोह
C) मुंडा विद्रोह
D) चेर विद्रोह