Question :

कौन-सा कूट इनमें से सही मिलान करता हैः

       

 लेखक                      पर्शियन किताबें

I  अब्दुल हम्मीद लाहौरी       A   रक्कत- ई-अलमगीरी

II  मौतमिद् खाँ                B    फतुहात-ए-अलमगीरी

III    इनायत खाँ              C  शाहजहां नामा

IV  औरंगजेब                  D  इकबाल नामा

V  ईश्वर दास                   E  पदशाह नामा

 

कूटः       I          II         III         IV        V 


A) B, E, A, D, C
B) E, D, C, A, B
C) C, B, D, E, A
D) D, A, E, C, B

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


आंध्र प्रदेश में सतवाहनों का तुरंत उत्तराधिकारी कौन था ?


A) आभीर
B) कदंब
C) इक्ष्वाकु
D) वाकातक

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा मूल कारण (उद्गम) मौर्यो को शुद्र ‘वर्ण’ के संबंधी के रूप में व्याख्यायित करता है ?


A) पुराण
B) जातक
C) पूर्व
D) यूरोंपियन क्लासिकल लेखक

View Answer

Related Questions - 3


भारत में लड़कियों की पढ़ाई हेतु किसने कार्यालयी अनुमोदन दिलवाया ?


A) डलहौजी
B) विलियम बैंटिक
C) हार्डिग
D) एलिनब्रॉट

View Answer

Related Questions - 4


मुगल सरकार में सन् 1717 में भजी गई अंग्रेज एम्बेसी का प्रमुख कौन था जो मुगल सम्राट फरूखसियर से ‘फरमान’ प्राप्त करने में सफल रहा ?


A) थॉमस पिट
B) विलियम हैमिल्टन
C) एडवर्ड स्टीफन
D) जॉन सरेमन

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer