Question :

इन समितियों की स्थापना का ऐतिहासिक क्रम क्या है ?

 

i)   आर्य समाज

ii)  तत्वबोधिनी सभा

iii) प्रार्थना समाज

iv) रामकृष्ण मिशन

v)  दक्कन शिक्षा समिति

vi) इंडियन नेशनल सोसल कांफ्रेंस


A) iii, iv, ii, i, v और vi
B) ii, v, iv, vi, i और iii
C) v, iv, ii, i, iii और vi
D) ii, iii,i, v, vi और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


किस ऋग्वेद संहिता या मंडल ने पहली बार शूद्र को परिचित कराया ?


A) पहली
B) पांचवीं
C) दसवां
D) पंद्रहवां

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज कार्यकलापों के विरूद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण है ?


A) चेनचू विद्रोह
B) कोया विद्रोह
C) मुंडा विद्रोह
D) चेर विद्रोह

View Answer

Related Questions - 4


मदुरै की सल्तनत का संस्थापक कौन ?


A) जलाउद्दीन अहसान
B) हुसैन शाह
C) नुसरत शाह
D) दिलावर खान

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय उपमहाद्वीप के एक भाग पर आक्मण करने और उस पर आधिपत्य करने वाला पहला मुसलमान मुहम्मद बिन कासिम था जो ईराक के अरब गर्वनर का दिप्टी था। वह भाग कौन-सा और वह कब आक्मण पर हथियाया गया ?


A) पंजाब 571 में
B) सिंध 712 में
C) कश्मीर 912 में
D) गुजरात 820 में

View Answer