इन समितियों की स्थापना का ऐतिहासिक क्रम क्या है ?
i) आर्य समाज
ii) तत्वबोधिनी सभा
iii) प्रार्थना समाज
iv) रामकृष्ण मिशन
v) दक्कन शिक्षा समिति
vi) इंडियन नेशनल सोसल कांफ्रेंस
A) iii, iv, ii, i, v और vi
B) ii, v, iv, vi, i और iii
C) v, iv, ii, i, iii और vi
D) ii, iii,i, v, vi और iv
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सिंधु सभ्यता निम्नलिखित किस काल से संबंध रखती है ?
A) ऐतिहासिक युग
B) पुराऐतिहासिक युग
C) पराऐतिहासिक युग
D) आधऐतिहासिक युग
Related Questions - 2
किस राष्ट्रकूट राजा ने गुजरात में अरब के सिंधों को हराया और चढ़ाई करने से रोका ?
A) ध्रुव
B) गोविंद II
C) कृष्ण
D) दंतिदुर्ग
Related Questions - 3
इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?
i) इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं।
ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।
iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं
iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।
उत्तर चुनिए :
A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी
Related Questions - 4
बंगाल पर अंग्रेजी अधीनता के एक समकालिक ऐतिहासिक दस्तावेज सियार-उल-मुत्खैरीन का लेखक कौन था ?
A) आरिफ मुहम्मद
B) नासिर हुसैन
C) गुलाम हुसैन
D) शहाबद्दीन
Related Questions - 5
चन्गुप्त II का दरबार किसके द्वारा सुशोभित किया गया था ?
(i) कालिदास
(ii) विशाखदत्त
(iii) अमरसिंह
(iv) वराहमिहिर
(v) हरिसेन
उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iv
B) ii, iii और v
C) i, iii और iv
D) iii, iv और v