Question :

आधुनिक भारत में स्थानीय निजी सरकार का पथपदर्शक सामान्यतः किसे माना जाता है ?


A) रिपन
B) मेयो
C) लिटन
D) कर्जन

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 2


किन राजपूत राजवंशों ने ‘अग्निकुल’ स्थिति मांगी ?

 

(i)  प्रतिहार       

(ii)  चंदेल

(iii)   परमार       

(iv)  तोमर

(v)  सोलंकी        

(vi)  चौहान

 

कूटः


A) i, iii, v और vi
B) ii, iii, v और vi
C) i, ii, iv और v
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 3


अंग्रेजों ने कब अंग्रेजी को निर्देश देने का माध्यम बनाया ?


A) 1813
B) 1833
C) 1835
D) 1844

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा क्षेत्र बहमनी और विजयनगर राजाओं के बीच विवाद का विषय नही था ?


A) कावेरी डेल्टा
B) कृष्ण गोदावरी डेल्टा
C) कोंकण
D) तुंगभद्रा दोआब

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।


A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा

View Answer