Question :

किसने प्लासी के युद्ध में सिराज-उद्-दौला को पकड़ा और फांसी पर लटकाया ?


A) मीरन - मीरजाफर का पुत्र
B) राबर्ट क्लाइव - फोर्ट विलियम का नया गवर्नर
C) मीरजाफर - बंगाल का नया नवाब
D) मीरकासिम - मीरजाफर का पोता

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कब और किसने शक युग प्रारंभ किया ?


A) 58 ई. पू. - कडफीस
B) 78 ई. पू. - रूद्रदमन I
C) 58 ई. पू. - विक्रमादित्य
D) 78 ई. पू. - कनिष्क

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सी मुगल इमारत अपनी लम्बाई और चौड़ाई में एकरूपता समानता की विशिष्ट आकृति रखती है ?


A) लालकिला
B) ताजमहल
C) बुलंद दरवाजा
D) आगरे का किला

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन दिल्ली सल्तनतों के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?


A) जियाउद्दीन बरनी
B) शम्स ए-सिराज अफीक
C) मिन्हाज-उस-सिराज
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 4


बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?


A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध उत्तरमेरूर शिलालेख किसके शासनकाल से सम्बंधित थे।


A) परंतक ।
B) परांतक ॥
C) राजराजा ।
D) राजेन्द्र ।

View Answer