Question :

डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


अशोक द्वारा विजित वह निश्चित क्षेत्र कौन-सा था ?


A) दक्कन
B) कलिंग
C) दक्षिण भारत
D) पश्चिमी भारत

View Answer

Related Questions - 3


गुरूनानक का जन्मस्थान कौन-सा था ?


A) अमृतसर
B) लाहौर
C) गुरूदासपुर
D) तलवंदी

View Answer

Related Questions - 4


कुल कितने नयनार परंपरा के मुताबिक होने चाहिए ?


A) बारह
B) पंद्रह
C) साठ
D) तिरसठ

View Answer

Related Questions - 5


मुहम्मद गजनी का दरबारी कवि और शाहनामा का लेखक कौन था ?


A) अलबरूनी
B) इब्न बतूता
C) मौलाना ख्वाजाजी
D) फिरदौसी

View Answer