Question :

डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?

 

i   यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।

ii  यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।

iii  इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।

iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।

 

उत्तर चुनिए :


A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 2


कौन-से गुरू को औरंगजेब ने फाँसी दी ?


A) गुरू गोविन्दसिंह
B) गुरू तेगबहादुर
C) गुरू रामदास
D) गुरूनानक

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन परिवार के नाम से प्रसिद्ध थे ?


A) सी. वी. रमन पिल्लै
B) सी. एन. मुदालियर
C) ई. वी. रामास्वामी नायकर
D) के. रामकृष्ण पिल्लै

View Answer

Related Questions - 4


मीरकासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ एक अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए एक संधि की। उस अवध के नवाब का क्या नाम था ?


A) नजीब-उद्-दौला
B) अजीज-उद्-दौला
C) शुजा-उद्-दौला
D) गाजी-उद्-दौला

View Answer

Related Questions - 5


कांचीपुरम मे किसने बैकुण्ठपुरूमल मंदिर बनावाया ?


A) नरसिंहवर्मन II
B) परमेश्वरवर्मन II
C) नंदिवर्मन II
D) अपराजिता

View Answer