डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किसने सर्वप्रथम ‘गोत्र’ शब्द को कहा ?
A) ऋग्वेद
B) यजुर्वेद
C) सामवेद
D) अथर्ववेद
Related Questions - 2
इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -
i) मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना
ii) संसार में ईसाई धर्म फैलाना
iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।
iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।
A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा
Related Questions - 4
गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?
A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से
Related Questions - 5
इनमें से जोड़े सुमेलित हैं ?
A) हड़प्पा - डॉकयार्ड
B) लोथल - मंदिरनुमा ढांचे
C) सुरकोटडा - घोड़ों के अवशेष
D) मोहनजोदड़ो - दफनाने का स्थान