Question :

डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-सी ‘तमिलभूमि की बाइबिल के’ नाम से जानी जाती है : 


A) शिलप्पाधिकारम
B) मुरूगरूप्पाडिया
C) तिरूक्कुरल
D) आयनगुरूनुरू

View Answer

Related Questions - 2


अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?

 

i)  वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।

ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।

iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार का मुख्य कारण था :   


A) समय से पूर्व नियुक्ति
B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
D) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा पहला माना जाता है ?


A) रूद्र
B) पशुपति महादेव
C) पूषन
D) मरूगन

View Answer

Related Questions - 5


कौन-से मगध शासक ने अपनी राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र बनाई ?


A) उदयन
B) काकवर्णन
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) बिम्बिसार

View Answer