Question :

इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा शैव संप्रदाय सामाजिक और धार्मिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण था ?  


A) पाशुपत
B) मत्तमयूर
C) वीरशैव
D) सुधाशैव

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध उत्तरमेरूर शिलालेख किसके शासनकाल से सम्बंधित थे।


A) परंतक ।
B) परांतक ॥
C) राजराजा ।
D) राजेन्द्र ।

View Answer

Related Questions - 3


चित्तौड़ में किसने प्रसिद्ध कीर्तिस्तंभ बनाया ?


A) राणा रतनसिंह
B) राणा हमीर
C) राणा कुम्भा
D) राणा संग्रामसिंह

View Answer

Related Questions - 4


किस राष्ट्रकूट राजा ने एलोरा में शिव का प्रसिद्घ कैलाश मंदिर बनवाया ?


A) दंतिदुर्ग
B) अमोघवर्ष I
C) कृष्ण I
D) खोटिट्ग

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सी प्रथम बौद्ध नही थी ?


A) यशोधरा
B) गौतमी
C) सुजाता
D) महामाया

View Answer