Question :

इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?

 

i)  वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।

ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।

iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


सेन राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) विजय सेन
B) लक्ष्मण सेन
C) सामान्त सेन
D) विनय सेन

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से कानून 1856 में अंगे्जी हुकूमत द्वारा पास किए गए ?

 

(i) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून

(ii) सती प्रथा का अंत (रेगुलेशन XVII) 

(iii) धार्मिक अयोग्यता कानून 

(iv) सामान्य सेवा भर्ती कानून

 

उत्तर चुनिए.


A) i और iii
B) ii और iv
C) i,ii और iv
D) i, ii और iii

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस राजवंश ने कन्नौज पर नियंत्रण रखने के लिए त्रिकोणीय मतभेद में हिस्सा नही लिया ?


A) पाल
B) प्रतिहार
C) सेन
D) राष्ट्रकूट

View Answer

Related Questions - 5


बंबई में कांमगारों-मजदूरों की प्रथम सभा के संगठन का जिम्मेदार कौन था ?


A) एन. एम. जोशी
B) वी. पी. वाडिया
C) अरूणा आसफ अली
D) एन. एम. लोखाण्डे

View Answer