इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?
i) इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं।
ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।
iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं
iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।
उत्तर चुनिए :
A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?
i) वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।
ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।
iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।
उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी
Related Questions - 2
इनमें से किस राजवंश ने कन्नौज पर नियंत्रण रखने के लिए त्रिकोणीय मतभेद में हिस्सा नही लिया ?
A) पाल
B) प्रतिहार
C) सेन
D) राष्ट्रकूट
Related Questions - 3
किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?
A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा सबसे पुराना जैन ग्रंथ कहा जाता है ?
A) बारह अंग
B) बारह उपांग
C) चौदह पूर्व
D) चौदह उपपर्व
Related Questions - 5
किस अंग्रेज आफिसर ने 1763 में लड़ाई की श्रृंखला में मीरकासिम को हराया ?
A) मेजर हेक्टर मुनरों
B) मेजर एडम
C) कर्नल मैलसन
D) कर्नल हॉलवेल