Question :

इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


हाथीगुम्फा के शिलालेख किस राजा को प्रमाणित करते हैं ?


A) रूद्रवर्मन I
B) गौतमीपुत्र सतकर्णी
C) समुद्रगुप्त
D) खारवेल

View Answer

Related Questions - 2


थियोसोफिकल सोसायटी ने भारत मे कब और कहाँ अपना हैडक्वाटर बनाया ?


A) 1882-अड्यार
B) 1885-बेलूर
C) 1890-अवाडी
D) 1895-वेल्लौर

View Answer

Related Questions - 3


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer

Related Questions - 4


त्रिरत्न सिद्धान्त-समयक् दर्शन, समयक् चरित्र समयक् ज्ञान, जिस धर्म की महिमा है, वह हैः


A) बौद्ध धर्म
B) ईसाई धर्म
C) जैन धर्म
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वास्को-डि-गामा ने भारत के किस पहले बन्दरगाह का दौरा किया ?


A) कोचीन
B) कालीकट
C) गोआ
D) सूरत

View Answer