इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?
i) इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं।
ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।
iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं
iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।
उत्तर चुनिए :
A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन-सा सबसे पुराना जैन ग्रंथ कहा जाता है ?
A) बारह अंग
B) बारह उपांग
C) चौदह पूर्व
D) चौदह उपपर्व
Related Questions - 2
अकबर के शासनकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्कृत से पर्शियन में अनुवाद किया। इस पर्शियन अनुवाद को क्या कहा गया ?
A) सकीनत-उल औलिया
B) रज्म नामा
C) इकबाल नामा
D) अकबर नामा
Related Questions - 3
“आनंद मठ” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
A) अरविन्द घोष
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) बंकिम चंद्र चटर्जी
D) सुभाष चंद्र बोस
Related Questions - 4
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 5
इनमें से कौन-से उपवेद हैं -
i) शिक्षा
ii) ज्योतिष
iii) गंधर्व
iv) शिल्प
v) आयुर
vi) धनुर
A) i, ii, iii और iv
B) iii, iv, v और vi
C) i, iii, iv और v
D) सभी