Question :

इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


सिंधु सभ्यता निम्नलिखित किस काल से संबंध रखती है ?


A) ऐतिहासिक युग
B) पुराऐतिहासिक युग
C) पराऐतिहासिक युग
D) आधऐतिहासिक युग

View Answer

Related Questions - 2


दिल्ली शहर का निर्माण प्रारम्भ करने वाला इनमें से कौन-सा तोमर शासक था ?


A) अनंगपाल
B) वज्राता
C) रूद्रन
D) देवराज

View Answer

Related Questions - 3


वह कौन-सा अकेला पाल राजा था, जिसने कुछ समय के लिए कन्नौज पर आधिपत्य कर उसे नियंत्रण मे लिया ?  


A) महिपाल
B) देवपाल
C) गोपाल
D) धर्मपाल

View Answer

Related Questions - 4


नागपटनम में बौद्ध विहार बनाने के लिए किस चोल राजा ने श्री विजया के शैलेन्द्र राजा को अनुमति दी ?


A) राजेन्द्र I
B) राजराजा I
C) राजेन्द्र II
D) राजराजा II

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?

      

i)   ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।

 ii)  उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।

iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।

iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी

View Answer