Question :

ब्रिटिस इंडिया में इनमें से कौन-सा खेती उद्योग नही था ?


A) इंडिगो
B) चाय
C) कॉफी
D) नमक के ढेले

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कब और किसने शक युग प्रारंभ किया ?


A) 58 ई. पू. - कडफीस
B) 78 ई. पू. - रूद्रदमन I
C) 58 ई. पू. - विक्रमादित्य
D) 78 ई. पू. - कनिष्क

View Answer

Related Questions - 2


कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 3


विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


1615 में अंतिम शांति मेवाड़ के किस राजा ने स्थापित की ?


A) राजा रंजीत सिंह
B) राजा अशोक
C) राणा अमर सिंह
D) राजा अकबर

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से वैदिक देवता पशुपति महादेव की हड़प्पा धार्मिक विधि से विकसित हुए हैं ?


A) प्रजापति
B) रूद्र
C) विष्णु
D) पूषन

View Answer