Question :

विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसने कहा-' इतने समय से करोड़ो लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मै हर व्यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ जिन्होने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नही किया।’


A) स्वामी विवेकानन्द
B) महात्मा गाँधी
C) बी. जी. तिलक
D) जी. के खोखले

View Answer

Related Questions - 2


आई ͦ  सी ͦ  एस ͦ  परीक्षा एक साथ इग्लैंड और भारत में कब लेनी आरंभ की गई ?


A) 1912
B) 1922
C) 1932
D) 1935

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

View Answer

Related Questions - 4


रंजीतसिंह किस मिस्ल से संबध रखते थे ?


A) कन्हैया
B) सुकरचकिया
C) अहलूवालिया
D) गिल

View Answer

Related Questions - 5


वह कौन-सा मंत्री था जिसने उत्तराधिकारी की लड़ाई मे अशोक की उसके भाइयों के विरूद सहायता की ?


A) विष्णुगुप्त
B) राधागुप्त
C) पुष्यगुप्त
D) उपगुप्त

View Answer