Question :

विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


हाथीगुम्फा के शिलालेख किस राजा को प्रमाणित करते हैं ?


A) रूद्रवर्मन I
B) गौतमीपुत्र सतकर्णी
C) समुद्रगुप्त
D) खारवेल

View Answer

Related Questions - 2


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन से जानवर वैदिक लोगों द्वारा ज्ञात नहीं थे?


A) हाथी
B) शेर
C) चीता
D) घोड़ा

View Answer

Related Questions - 4


सबसे पुरानी स्मृति कौन-सी है ?


A) मनुस्मृति
B) नारद स्मृति
C) वृहस्पति स्मृति
D) यज्ञवाल्क्य स्मृति

View Answer

Related Questions - 5


सेन राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) विजय सेन
B) लक्ष्मण सेन
C) सामान्त सेन
D) विनय सेन

View Answer