Question :

विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ?


A) रामोहन राय
B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) केशवचंद्र सेन
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

View Answer

Related Questions - 2


पुरन्डर की संधि शिवाजी ने कब और किसके साथ की ?


A) 1645 शाइस्ता खां
B) 1650 अफजल खां
C) 1660 राजा जसवंत सिंह
D) 1665 राजा जयसिंह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?

 

i   यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।

ii  यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।

iii  इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।

iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।

 

उत्तर चुनिए :


A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 4


किसने प्लासी के युद्ध में सिराज-उद्-दौला को पकड़ा और फांसी पर लटकाया ?


A) मीरन - मीरजाफर का पुत्र
B) राबर्ट क्लाइव - फोर्ट विलियम का नया गवर्नर
C) मीरजाफर - बंगाल का नया नवाब
D) मीरकासिम - मीरजाफर का पोता

View Answer

Related Questions - 5


किस गुप्त राजा ने अपने शासन काल के अंतिम काल में बौद्ध धर्म को गले लगाया और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की ?


A) कुमारगुप्त-II
B) चन्द्रगुप्त-I
C) कुमारगुप्त-I
D) चन्द्रगुप्त-II

View Answer