Question :

भारत में लड़कियों की पढ़ाई हेतु किसने कार्यालयी अनुमोदन दिलवाया ?


A) डलहौजी
B) विलियम बैंटिक
C) हार्डिग
D) एलिनब्रॉट

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसके शासन में उत्तर-पश्चिम से भारत में आकर सेंट थॉमस ने ईसाई धर्म को बढ़ाया ?


A) मेनांदर
B) मोंगा
C) गोंडोफर्निस
D) वासुदेव

View Answer

Related Questions - 2


हेमू, एक हिंदू जनरल जिसने अफगान सेना का मुगलों के विरूद्ध पानीपत की दूसरी लड़ाई में किया, वह किस सूर राजा का जनरल था ?


A) इस्लामशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) सिकंदरशाह
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 3


इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है ?


A) सारनाथ - बुद्ध का जन्म स्थान
B) लुंबिनी - जहाँ बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) बोध गया - वह स्थान जहाँ उसने अपना व्याख्यान दिया
D) कुशीनगर - बुद्ध का मृत्युस्थल

View Answer

Related Questions - 4


बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?


A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।

View Answer

Related Questions - 5


किस भारतीय प्रदेश ने रोमन साम्राज्य के साथ भारतीय व्यापार को शामिल किया ?


A) उत्तर पश्चिमी भारत
B) पश्चिमी भारत
C) पूर्वी भारत
D) दक्षिणी भारत

View Answer