Question :

__________ द्वारा, सर्वप्रथम लोकनिर्माण का विभाग स्थापित किया गया था ?


A) इल्तूतमिश
B) बलबन
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) फिरोज शाह तुगलक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


फोर्ट सैंट जार्ज और विलियम को उनके अलग-अलग निबटारे के साथ पहचानिएः


A) बंबई और मद्रास
B) बंबई और कलकत्ता
C) मद्रास और कलकत्ता
D) कलकत्ता और मद्रास

View Answer

Related Questions - 2


किसने एलोरा में दस अवतार और रावण का मंदिर बनाया ?


A) दंतिदुर्ग
B) अमोघवर्ष I
C) कृष्ण I
D) इन्द्र I

View Answer

Related Questions - 3


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

View Answer