Question :

इनमें से कौन-सी किताब गुप्त मौर्यों के कौटिल्य की अर्थशास्त्र पुस्तक :


A) कमंदक की नीतिसार
B) अमरसिंह की अमरकोश
C) शूद्रक की मृच्छकटिकम्
D) नारंदा की धर्मशास्त्र

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


मध्य भारत में ठकी को दबाने वाले गर्वनर जनरल कौन थे ?


A) लॉर्ड मिंटो I
B) लार्ड विलियम बैंटिक
C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
D) लार्ड ऑकलैंड

View Answer

Related Questions - 2


हंटर कमीशन, की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया था :


A) बालिकाओं की शिक्षा को
B) उच्च शिक्षा को
C) प्राथमिक शिक्षा को
D) तकनीकी शिक्षा को

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer

Related Questions - 5


कौन-से जोड़े सही मिलान हैं ?

 

i)   भारवि               - विक्रमाचरित

ii)  दंडिन               - दशकुमार चरित

iii)  भिलाना             - किरातार्जुनीयम्

iv) महेन्द्रवर्मन I        -  मतविलासप्रहसन

 

उत्तर चुनिए


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer