इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः
i) वराहमिहिर
ii) भाष्कर
iii) आर्यभट्ट
iv) ब्रह्मगुप्त
कूट -
A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 2
विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?
i) अलपाइन
ii) मैडिटरेनियन
iii) मंगलॉयड
iv) प्रोटो आस्टोलॉयड
v) सीमाइट
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी
Related Questions - 3
तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?
A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III
Related Questions - 4
अकबर के शासनकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्कृत से पर्शियन में अनुवाद किया। इस पर्शियन अनुवाद को क्या कहा गया ?
A) सकीनत-उल औलिया
B) रज्म नामा
C) इकबाल नामा
D) अकबर नामा
Related Questions - 5
सूची-I औऱ सूची-II को मिलान कर कूट उत्तर चुनिएः
सूची-। सूची-II
A) पबना आंदोलन I महाराष्ट
B) मोपला राजद्रोह II पूर्वी बंगाल
C) दक्कन दंगे III गुजरात
D) बारदोली आंदोलन IV मालाबार
V उत्तर प्रदेश
कूटः
A) A-V, B-III, C-IV, D-II
B) A-IV, B-I, C-II, D-V
C) A-II, B-IV, C-I, D-III
D) A-III, B-IV, C-I, D-II