Question :

इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः

       

i)  वराहमिहिर

ii)  भाष्कर

iii) आर्यभट्ट

iv) ब्रह्मगुप्त

 

कूट -


A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से जोड़े सुमेलित हैंः


A) हौज खास - अलाउद्दीन खिलजी
B) सीरी फोर्ट - इल्तुतमिश
C) कुतुबमीनार - मुहम्मद बिन तुगलक
D) तुगलकाबाद - अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 2


आंध्र प्रदेश में सतवाहनों का तुरंत उत्तराधिकारी कौन था ?


A) आभीर
B) कदंब
C) इक्ष्वाकु
D) वाकातक

View Answer

Related Questions - 3


शम्भाजी एक मुगल महानुभाव द्वारा पकड़े गए और औरंगजेब के आदेशानुसार 1689 में फांसी पर लटकाए गए। वह मुगल महानुभाव कौन थे और शम्भाजी कहाँ पकड़े गए ?


A) शाइस्ता खाँ - पुरंदर
B) दिलेर खाँ - रायगढ़
C) राजा जयसिंह - जिन्जी
D) मुक्करब खाँ - संगमेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


सबसे पहले लिया जाने वाला कर बताइए :


A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा

View Answer