Question :

अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?

 

i)  वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।

ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।

iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?


A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से

View Answer

Related Questions - 2


हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?


A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन

View Answer

Related Questions - 3


किन राजपूत राजवंशों ने ‘अग्निकुल’ स्थिति मांगी ?

 

(i)  प्रतिहार       

(ii)  चंदेल

(iii)   परमार       

(iv)  तोमर

(v)  सोलंकी        

(vi)  चौहान

 

कूटः


A) i, iii, v और vi
B) ii, iii, v और vi
C) i, ii, iv और v
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से बहमनी सुल्तान ने अपनी राजधानी गुलबर्ग से बीदर स्थानांतरित की ?


A) मुहम्मद शाह I
B) मुहम्मद शाह ॥
C) ताजुद्दीन फिरोजशाह
D) अहमदशाह वली

View Answer

Related Questions - 5


चित्तौड़ में किसने प्रसिद्ध कीर्तिस्तंभ बनाया ?


A) राणा रतनसिंह
B) राणा हमीर
C) राणा कुम्भा
D) राणा संग्रामसिंह

View Answer