Question :

सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


बलवन का वास्तविक नाम क्या था ?


A) खिज्र खान
B) याकुत खान
C) ऊधम खान
D) बहाउद्दीन

View Answer

Related Questions - 2


कुल कितने नयनार परंपरा के मुताबिक होने चाहिए ?


A) बारह
B) पंद्रह
C) साठ
D) तिरसठ

View Answer

Related Questions - 3


फिरोज तुगलक के 37 वर्षीय लम्बे शासनकाल में सिर्फ एक महानुभाव ने राजद्रोह किया था, वह कौन था ?


A) मलिक काफूर
B) शमसुद्दीन दमघानी
C) खान-ए-जहाँ मकबूल
D) उलूगखान

View Answer

Related Questions - 4


12वीं शताब्दी के अंतिम 24 वर्षों मे किसने वेंगि राज्य को चोल साम्राज्य में मिलाया ?


A) आदित्य
B) उत्तमचोल
C) परातंक II
D) कुलोतुंग I

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाटक राज्य की राजधानी कौन-सी थी ?


A) त्रिचनापल्ली
B) आरकोट
C) श्रीरंगम
D) तंजौर

View Answer