Question :

सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कंबोडिया के किस शासक ने प्रसिद्ध अंगकोर वाट बनाया ?


A) अनंतवर्मन
B) सूर्यवर्मन I
C) सूर्यवर्मन II
D) चंद्रवर्मन

View Answer

Related Questions - 2


‘घटिका’ कौन थे ?


A) जैन शिक्षण संस्थान
B) बौद्ध सांस्कृतिक केन्द्र
C) उच्च शिक्षा के ब्राह्मण संस्थान
D) पल्लव काल में ग्राम सभाएँ

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से जोड़े सही मिलान वाले हैं :


A) पाटलीपुत्र - कुषाण
B) पठान - कण्व
C) पुरूषपुर - सतवाहन
D) विदिशा - शुंग

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से उपवेद हैं -

 

i)   शिक्षा

ii)  ज्योतिष

iii) गंधर्व

iv) शिल्प

v)  आयुर

vi) धनुर


A) i, ii, iii और iv
B) iii, iv, v और vi
C) i, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस चीनी बौद्धयात्री ने हर्ष के साम्राज्य का दौरा किया था ?


A) इत्सिंग
B) फाहियान
C) ह्वेनसांग
D) वेंग ह्रूान ट्सी

View Answer