Question :

सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

View Answer

Related Questions - 2


विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


खारवेल, प्रथम शताब्दी ई ͦ  पू ͦ की एक प्रसिद्ध राजनैतिक हस्ती, किस देश का शासक था ?


A) मगध
B) अंग
C) कलिंग
D) वेंगि

View Answer

Related Questions - 4


किसके शासनकाल में प्रसिद्ध मंगोल चंगेज खान ख्वारिज्म के राजकुमार जलालुद्दीन का पीछा करते हुए भारत की सीमाओं तक आया था ?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) बलबन
C) मुहम्मद तुगलक
D) इल्तुतमिश

View Answer

Related Questions - 5


अराविदु राजवंश का संस्थापक कौन था और उसकी राजधानी कौन-सी थी ?


A) राम राय - विजयनगर
B) वीर नरसिंह - चंद्रगिरी
C) अच्युत देवराय - शिवसमुद्रम
D) तिरूमल - पेनुकोंडा

View Answer