Question :

सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


हेमू, एक हिंदू जनरल जिसने अफगान सेना का मुगलों के विरूद्ध पानीपत की दूसरी लड़ाई में किया, वह किस सूर राजा का जनरल था ?


A) इस्लामशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) सिकंदरशाह
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 2


आगरा शहर की स्थापना की थी :


A) बहलोल लोदी ने
B) फिरोज तुगलक ने
C) खिज्र खान ने
D) सिकन्दर लोदी ने

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक था ?


A) मुहम्मद इकबाल
B) अबुलकलाम आजाद
C) मुहम्मद अली
D) सर सैयद अहमदखान

View Answer

Related Questions - 4


__________ द्वारा, सर्वप्रथम लोकनिर्माण का विभाग स्थापित किया गया था ?


A) इल्तूतमिश
B) बलबन
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) फिरोज शाह तुगलक

View Answer

Related Questions - 5


भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?


A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा

View Answer