सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
सूची-I और सूची-II का मिलान कर दिए गए कूट से उत्तर चुनिेएः
सूची-I सूची-II
(I) सत्यशोधक मूवमेंट महाराष्ट्
(II) एझावा मूवमेंट केरल
(III) नादर मूवमेंट दक्षिण तमिलनाडू
(IV) पाली मूवमेंट उत्तरी तमिलनाडू
कूटः
A) I,II और III
B) I, III और IV
C) I,II और IV
D) इनमें से सभी
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से कार्य ने सर्वप्रथम नृपत्व के उद्गम/आरंभ के लिए एक उपाख्यान के रूप में कार्य किया ?
A) ऋग्वेद
B) ऐतरेय ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद
D) धनुर्वेद
Related Questions - 3
इनमें से किसने यह विलाप किया कि सोने और चाँदी की ठोस ईटें रोमन साम्राज्य से भारत मे बह रही हैं ?
A) पेरिप्लस का गुमनाम लेखक
B) प्लिनी, द एलडर
C) स्टर्बो
D) प्टोलेमी
Related Questions - 4
किसके शासनकाल में ह्वेन सांग ने चालुक्य राज्य का दौरा किया ?
A) विक्रमादित्य II
B) पुलकेशिन II
C) कीर्तिवर्मन II
D) विनयादित्य
Related Questions - 5
भारत में प्रथम बार महायान बौद्ध ने आदर्श पूजा का अभ्यास प्रारंभ किया। इन्होंने कब ये अभ्यास प्रारंभ किया ?
A) चौथी शताब्दी ई. पू.
B) तीसरी शताब्दी ई. पू.
C) पहली शताब्दी
D) चौथी शताब्दी