Question :

भगवदगीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस श्रत्रिय कुल से संबंध रखते थे ? 


A) पुरू
B) भरत
C) वृष्णी
D) पांचाल

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की 1602 में राजकुमार सलीम के भड़काने पर हत्या की ?


A) मिर्जा गियास बेग
B) बीरसिंह बुंदेला
C) राजा टोडरमल
D) राजा भगवानदास

View Answer

Related Questions - 3


कांचीपुरम मे किसने बैकुण्ठपुरूमल मंदिर बनावाया ?


A) नरसिंहवर्मन II
B) परमेश्वरवर्मन II
C) नंदिवर्मन II
D) अपराजिता

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


कण्व राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) सुशर्मन
B) विष्णुशर्मा
C) वासुदेव
D) वसुमित्र

View Answer