Question :

भगवदगीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस श्रत्रिय कुल से संबंध रखते थे ? 


A) पुरू
B) भरत
C) वृष्णी
D) पांचाल

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


किस बौद्ध संन्यासी के प्रभाव में आकर अशोक बौद्ध धर्म का अनुयायी बना ?


A) उपगुप्त
B) उपालि
C) राधागुप्त
D) नागसेन

View Answer

Related Questions - 3


कौन-से मगध शासक ने अपनी राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र बनाई ?


A) उदयन
B) काकवर्णन
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 4


उड़ीसा के गजपति राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) पुरषोत्तम
B) कपिलेन्द्र
C) प्रतापरूद्र
D) विद्याधर

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय उपमहाद्वीप के एक भाग पर आक्मण करने और उस पर आधिपत्य करने वाला पहला मुसलमान मुहम्मद बिन कासिम था जो ईराक के अरब गर्वनर का दिप्टी था। वह भाग कौन-सा और वह कब आक्मण पर हथियाया गया ?


A) पंजाब 571 में
B) सिंध 712 में
C) कश्मीर 912 में
D) गुजरात 820 में

View Answer