Question :

कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?


A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


फिरोज तुगलक के 37 वर्षीय लम्बे शासनकाल में सिर्फ एक महानुभाव ने राजद्रोह किया था, वह कौन था ?


A) मलिक काफूर
B) शमसुद्दीन दमघानी
C) खान-ए-जहाँ मकबूल
D) उलूगखान

View Answer

Related Questions - 2


किस वैदिक संहिता में भारतीय संगीत है ?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा सीरिया के राजा एनटिओकस-I का राजदूत था जो बिंदुसार के दरबार में भेजा गया ?


A) मेगास्थनीज
B) डायमेकस
C) दीमाचस
D) एंटीगोनस

View Answer

Related Questions - 5


चैतसिंह और नंदकुमार का प्रसिद्ध अध्याय (Episode) किसकी गवर्नर-जनरलशिप में घटा ?


A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
D) लॉर्ड हार्डिग

View Answer