सूची-I और सूची-II का मिलान कर दिए गए कूट से उत्तर चुनिेएः
सूची-I सूची-II
(I) सत्यशोधक मूवमेंट महाराष्ट्
(II) एझावा मूवमेंट केरल
(III) नादर मूवमेंट दक्षिण तमिलनाडू
(IV) पाली मूवमेंट उत्तरी तमिलनाडू
कूटः
A) I,II और III
B) I, III और IV
C) I,II और IV
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 2
किसने पहले ब्राह्मणों को ‘भूमि उपहार’ की रीति शुरू की ?
A) सातवाहन
B) शुंग
C) कण्व
D) गुप्त
Related Questions - 3
मजदूरी वेतन कानून और न्यूनतम मजदूरी कानून क्रमशः कब पास हूए ?
A) 1920 और 1926
B) 1926 और 1936
C) 1936 से 1948
D) 1925 से 1935
Related Questions - 4
फिरोज तुगलक के 37 वर्षीय लम्बे शासनकाल में सिर्फ एक महानुभाव ने राजद्रोह किया था, वह कौन था ?
A) मलिक काफूर
B) शमसुद्दीन दमघानी
C) खान-ए-जहाँ मकबूल
D) उलूगखान
Related Questions - 5
12वीं शताब्दी ए ͦ डी ͦ में किस राजा के दरबार का सम्मान प्रसिद्ध कवि धोयी द्वारा बढ़ाया गया ?
A) मिहिर भोज
B) अमोघवर्ष I
C) लक्ष्मण सेन
D) धर्मपाल