Question :

सूची-I और सूची-II का मिलान कर दिए गए कूट से उत्तर चुनिेएः

 

सूची-I                                   सूची-II 

(I) सत्यशोधक मूवमेंट                 महाराष्ट्

(II) एझावा मूवमेंट                     केरल

(III) नादर मूवमेंट                     दक्षिण तमिलनाडू

(IV) पाली मूवमेंट                      उत्तरी तमिलनाडू

 

कूटः


A) I,II और III
B) I, III और IV
C) I,II और IV
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


स्वामी दयानंद ने कहा -

 

i)   वेदों को भ्रमकारी बताया।

ii)  मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।

iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।

iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।

v)  जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।


A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 2


किस अंग्रेज आफिसर ने 1763 में लड़ाई की श्रृंखला में मीरकासिम को हराया ?


A) मेजर हेक्टर मुनरों
B) मेजर एडम
C) कर्नल मैलसन
D) कर्नल हॉलवेल

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा सबसे पुराना जैन ग्रंथ कहा जाता है ?


A) बारह अंग
B) बारह उपांग
C) चौदह पूर्व
D) चौदह उपपर्व

View Answer

Related Questions - 4


सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


बाणभट्ट लेखक थे :

 

i  पार्वती परिणय

ii  कादंबरी

iii हर्षचरित

iv पंचतंत्र

v  रत्नामलिका


A) i ,ii और iii
B) ii,iii और iv
C) iii, iv और v
D) i,iii और iv

View Answer