Question :

सिराज-उद्-दौला के विरूद्ध षड्यंत्र रचने में अंग्रेजों ने अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को अपने साथ मिलाया। लेकिन उनमे से एक षंड्यंत्रकारी ने पहले से तय लूट के हिस्से की बजाय एक बड़े हिस्से की मांग की। जिसकी संतुष्टि के लिए क्लाइव ने कुख्यात साजिश रची ?


A) माणिक चंद
B) जगत सेठ
C) राय दुर्लभ
D) अमीनचंद

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 2


हर्ष किस राजवंश से संबंधित था ?


A) वर्मन
B) मौखरी
C) पुण्यमित्र
D) पुण्यभूति

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय गणित का उद्गम पाया जा सकता है :


A) उपनिषद
B) आरण्यक
C) शुल्वसूत्र
D) कोई नही

View Answer

Related Questions - 4


इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है -


A) संघ - बुद्ध का मठ
B) चैत्य - बुद्ध का आदेश या संगठन
C) स्तूप - एक प्रकार का मकबरा जहाँ बुद्ध के स्मारक चिह्र
D) विहार - एक बौद्ध सभा भवन या मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


उड़ीसा के गजपति राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) पुरषोत्तम
B) कपिलेन्द्र
C) प्रतापरूद्र
D) विद्याधर

View Answer