सिराज-उद्-दौला के विरूद्ध षड्यंत्र रचने में अंग्रेजों ने अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को अपने साथ मिलाया। लेकिन उनमे से एक षंड्यंत्रकारी ने पहले से तय लूट के हिस्से की बजाय एक बड़े हिस्से की मांग की। जिसकी संतुष्टि के लिए क्लाइव ने कुख्यात साजिश रची ?
A) माणिक चंद
B) जगत सेठ
C) राय दुर्लभ
D) अमीनचंद
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
अलाउद्दीन ने किया -
i उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।
ii सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।
iii विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।
iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।
v किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।
उत्तर चुनिए -
A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v
Related Questions - 2
हड़प्पा के सिंधु-स्थल के बाद किसने सिंधु सभ्यता को ‘हड़प्पा’ सभ्यता नाम दिया ?
A) सर एम.ई.एम. व्हीलर
B) डॉ. एस.आर. राव
C) सर जॉन मार्शल
D) डॉ. संखालिया
Related Questions - 3
हंटर कमीशन, की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया था :
A) बालिकाओं की शिक्षा को
B) उच्च शिक्षा को
C) प्राथमिक शिक्षा को
D) तकनीकी शिक्षा को
Related Questions - 4
महमूद गवाँ किस बहमनी सुल्तान का ‘वकील’ होने के साथ-साथ ‘वजीर’ भी था ?
A) अलाउद्दीन हुमायूँ
B) ताजुद्दीन फिरोजशाह
C) मुहम्मदशाह II
D) अहमदशाह वली
Related Questions - 5
तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?
A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III