Question :

निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था :


A) फर्रूखसियर
B) शाहआलम प्रथम
C) शाहआलम द्वितीय
D) शुजाउद्दौला

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए, वह था :


A) बुन्देलों से
B) कछवाहों से
C) राठौड़ों से
D) सिसोदियों से

View Answer

Related Questions - 3


आधुनिक भारत में स्थानीय निजी सरकार का पथपदर्शक सामान्यतः किसे माना जाता है ?


A) रिपन
B) मेयो
C) लिटन
D) कर्जन

View Answer

Related Questions - 4


ब्रह्मणों द्वारा भागवत धर्म कब पकड़कर सामान्य रूप से लिया गया और वैष्णव धर्म विशिष्टा से स्वीकार किया गया ?              


A) मौर्यकाल
B) पुरा मौर्यकाल
C) गुप्त काल
D) पुरा गुप्तकाल

View Answer

Related Questions - 5


किस अंग्रेज आफिसर ने 1763 में लड़ाई की श्रृंखला में मीरकासिम को हराया ?


A) मेजर हेक्टर मुनरों
B) मेजर एडम
C) कर्नल मैलसन
D) कर्नल हॉलवेल

View Answer