Question :

निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था :


A) फर्रूखसियर
B) शाहआलम प्रथम
C) शाहआलम द्वितीय
D) शुजाउद्दौला

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अंग्रेजों ने कब अंग्रेजी को निर्देश देने का माध्यम बनाया ?


A) 1813
B) 1833
C) 1835
D) 1844

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन निर्गुण संप्रदाय के संत थेः

   

(i)  दादू दयाल

(ii)  नानक

(iii)   रविदास

(iv)  कबीर

(v)  सुंदरदास

(vi)   धरनीदास

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, और iv
B) ii, iii, iv, और v
C) i, ii, iv , v और vi
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी लड़ाई के फलस्वरूप हुमायूँ भारत से शेरशाह द्वारा निर्वासित किया गया ?


A) बिलग्राम की लड़ाई
B) खानवा की लड़ाई
C) चौसा की लड़ाई
D) घाघरा की लड़ाई

View Answer

Related Questions - 4


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 5


फोर्ट सैंट जार्ज और विलियम को उनके अलग-अलग निबटारे के साथ पहचानिएः


A) बंबई और मद्रास
B) बंबई और कलकत्ता
C) मद्रास और कलकत्ता
D) कलकत्ता और मद्रास

View Answer