Question :

प्रसिद्ध उत्तरमेरूर शिलालेख किसके शासनकाल से सम्बंधित थे।


A) परंतक ।
B) परांतक ॥
C) राजराजा ।
D) राजेन्द्र ।

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसके शासनकाल में ह्वेन सांग ने चालुक्य राज्य का दौरा किया ?


A) विक्रमादित्य II
B) पुलकेशिन II
C) कीर्तिवर्मन II
D) विनयादित्य

View Answer

Related Questions - 2


संगम के इसमें से कौन से पाँच पुत्र थे ?

 

(i)  हरिद्वार        

(ii)  बुक्का Ι

(iii)  मल्लिकार्जुन   

(iv)  कपंन Ι

(v)  मारप्पा     

(vi)  मुड्डपा

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, v और vi
B) i, ii, iv, v और vi
C) i, ii, iii, iv और v
D) i, ii, iii, iv और vi

View Answer

Related Questions - 3


किस गुप्त राजा ने अपने शासन काल के अंतिम काल में बौद्ध धर्म को गले लगाया और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की ?


A) कुमारगुप्त-II
B) चन्द्रगुप्त-I
C) कुमारगुप्त-I
D) चन्द्रगुप्त-II

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 5


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer