Question :

इनमें से किस राजवंश ने कन्नौज पर नियंत्रण रखने के लिए त्रिकोणीय मतभेद में हिस्सा नही लिया ?


A) पाल
B) प्रतिहार
C) सेन
D) राष्ट्रकूट

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


मुहम्मद गौरी का कौन-सा कमांडर सेन को पराजित कर पूर्वी भारत में मुस्लिम शासन स्थापित करने के लिए उत्तरदायी था ?


A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बख्तियार खिलजी
D) मुहम्मद बिन कासिम

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन दिल्ली सल्तनतों के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?


A) जियाउद्दीन बरनी
B) शम्स ए-सिराज अफीक
C) मिन्हाज-उस-सिराज
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 3


‘दक्षिणापथपति’ की पदवी पहले किसने ग्रहण की ?


A) गौतमी सातकर्णी
B) खारवेल
C) श्री शातकर्णी I
D) रूद्रदामन I

View Answer

Related Questions - 4


खारवेल, प्रथम शताब्दी ई ͦ  पू ͦ की एक प्रसिद्ध राजनैतिक हस्ती, किस देश का शासक था ?


A) मगध
B) अंग
C) कलिंग
D) वेंगि

View Answer

Related Questions - 5


स्वामी दयानंद ने कहा -

 

i)   वेदों को भ्रमकारी बताया।

ii)  मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।

iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।

iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।

v)  जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।


A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v

View Answer