Question :

शिवाजी किसके साथ मिलकर कर्नाटक प्रदेश के बाजीपुर के कुछ भागों को अपने अधीन करने गए ?


A) गोलकुंडा के कुतुबशाही के साथ
B) अहमदनगर के निजामशाही के साथ
C) मुगल
D) पेनुकोंडा के अरविडु राजवंश

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


हर्ष अपने दो बड़ी धार्मिक सभाओं के लिए जाना जाता है। इनमें से वे स्थल कौन-से हैं, जहाँ सभाएँ हुई थीं ?

 

i   थानेश्वर

ii  कन्नौज

iii  वल्लभी

iv प्रयाग


A) i और ii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) ii और iv

View Answer

Related Questions - 2


मेनांडर, जो मिलिंद नाम से भी जाने जाते हैं, किस विदेशी राजवंश से संबंधित हैं ?


A) इंडों ग्रीक
B) पार्थियन
C) कुषाण
D) शक

View Answer

Related Questions - 3


विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


शारदामणि कौन थी ?


A) राममोहन राय की पत्नी
B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
C) विवेकानन्द की माँ
D) केशवचंद्र सेन की पुत्री

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer