Question :

औरंगजेब के शासनकाल का इतिहास सम्राट के विरोध के कारण पूर्णतः गोपनीयता में लिखा गया ? इस ऐतिहासिक कार्य का क्या नाम था ?


A) खाकी खान का मुतखब-उल-लुबाब
B) मिर्जा मुहम्मद काजिम का आलमगीरनामा
C) मुहम्मद साकी का मसीर-ई-आलमगीरी
D) अकील खान राजा का जाफरनामा-ई-आलमगीरी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?

      

i)   ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।

 ii)  उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।

iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।

iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

View Answer

Related Questions - 3


अवध का संस्थापक कौन था ?


A) शुजाउद्दौला
B) सआदत खान बुरहान-उल-मुल्क
C) आसफ-उद्-दौला
D) सफदर जंग

View Answer

Related Questions - 4


वह कौन-सा पुर्तगाली गर्वनर था जो भारत में 1511 में कृष्णदेव राय के साथ मित्रता संधि की थी ?


A) वास्को डि गामा
B) अल्बुकर्क
C) डी अल्मीडिया
D) नीन्हों डा. कुन्हा

View Answer

Related Questions - 5


हर्षवर्धन की प्रारंभिक राजधानी कौन-सी थी ? 


A) थानेश्वर
B) कन्नौज
C) मथुरा
D) प्रयाग

View Answer