निम्न में से कौन-सी लड़ाई के फलस्वरूप हुमायूँ भारत से शेरशाह द्वारा निर्वासित किया गया ?
A) बिलग्राम की लड़ाई
B) खानवा की लड़ाई
C) चौसा की लड़ाई
D) घाघरा की लड़ाई
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
मदुरै की सल्तनत का संस्थापक कौन ?
A) जलाउद्दीन अहसान
B) हुसैन शाह
C) नुसरत शाह
D) दिलावर खान
Related Questions - 2
नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?
(i) हिन्दू मुस्लिम एकता
(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।
(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।
(iv) पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।
कूटः
A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv
Related Questions - 3
स्वामी दयानंद ने कहा -
i) वेदों को भ्रमकारी बताया।
ii) मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।
iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।
iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।
v) जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।
A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 5
अशोक के बाद मौर्य साम्राज्य पश्चिमी और पूर्वी दो भागों में बंट गया। बाद के किस मौर्य राजा के शासन में ये दो भाग फिर से मिल गए ?
A) दशरथ
B) सालिसुक
C) बृहदरथ
D) सम्पति