Question :

थियोसोफिकल सोसाइटी का वास्तविक संस्थापक कौन था ?

 

(i) मैडम एम ͦ  पी ͦ  ब्लावत्स्की

(ii) श्रीमती एनी बेसेन्ट

(iii) कर्नल एच ͦ एस ͦ ऑलकोट

(iv) कर्नल ओ ͦ पी ͦ वालबर्न 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किन राजपूत राजवंशों ने ‘अग्निकुल’ स्थिति मांगी ?

 

(i)  प्रतिहार       

(ii)  चंदेल

(iii)   परमार       

(iv)  तोमर

(v)  सोलंकी        

(vi)  चौहान

 

कूटः


A) i, iii, v और vi
B) ii, iii, v और vi
C) i, ii, iv और v
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 2


जैन परंपरा के अनुसार पहले तीर्थकार कौन थे ?


A) स्थूलबाहु
B) अग्निसार
C) ऋषभदेव
D) हेमचंद्र

View Answer

Related Questions - 3


गुप्त साम्राज्य का अंतिम राजा कौन था ?


A) वैन्यगुप्त
B) विष्णुगुप्त
C) कुमारगुप्त-III (भानुगुप्त)
D) ब्रह्मगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस गवर्नर जनरल ने भारत में सिविल सर्विस की स्वीकृति दिलाई जो कि 1861 के बाद से भारतीय सिविल सर्विस के नाम से जानी गई ?


A) विलियम बैंटिक
B) वेलेजली
C) कार्नवालिस
D) वारेन हेटिंग्स

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय उपमहाद्वीप के एक भाग पर आक्मण करने और उस पर आधिपत्य करने वाला पहला मुसलमान मुहम्मद बिन कासिम था जो ईराक के अरब गर्वनर का दिप्टी था। वह भाग कौन-सा और वह कब आक्मण पर हथियाया गया ?


A) पंजाब 571 में
B) सिंध 712 में
C) कश्मीर 912 में
D) गुजरात 820 में

View Answer