थियोसोफिकल सोसाइटी का वास्तविक संस्थापक कौन था ?
(i) मैडम एम ͦ पी ͦ ब्लावत्स्की
(ii) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(iii) कर्नल एच ͦ एस ͦ ऑलकोट
(iv) कर्नल ओ ͦ पी ͦ वालबर्न
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
__________ द्वारा, सर्वप्रथम लोकनिर्माण का विभाग स्थापित किया गया था ?
A) इल्तूतमिश
B) बलबन
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) फिरोज शाह तुगलक
Related Questions - 2
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 3
किस राष्ट्रकूट राजा ने एलोरा में शिव का प्रसिद्घ कैलाश मंदिर बनवाया ?
A) दंतिदुर्ग
B) अमोघवर्ष I
C) कृष्ण I
D) खोटिट्ग
Related Questions - 4
बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?
A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि
Related Questions - 5
कौन-से जोड़े सही मिलान हैं ?
i) भारवि - विक्रमाचरित
ii) दंडिन - दशकुमार चरित
iii) भिलाना - किरातार्जुनीयम्
iv) महेन्द्रवर्मन I - मतविलासप्रहसन
उत्तर चुनिए
A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv