Question :

थियोसोफिकल सोसाइटी का वास्तविक संस्थापक कौन था ?

 

(i) मैडम एम ͦ  पी ͦ  ब्लावत्स्की

(ii) श्रीमती एनी बेसेन्ट

(iii) कर्नल एच ͦ एस ͦ ऑलकोट

(iv) कर्नल ओ ͦ पी ͦ वालबर्न 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


मानव आत्मा का एक शरीर से दूसरे शरीर में गमन किस वैदिक साहित्य का विश्वास है ?


A) संहिता
B) ब्रह्मण
C) अरण्यक
D) उपनिषद

View Answer

Related Questions - 2


सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

View Answer

Related Questions - 3


प्रारंभिक 10वीं शताब्दी में किस साम्राज्य का एक अरब यात्री अल मसूदी ने दौरा किया ?


A) धर्मपाल
B) इंद्र III
C) मिहिरभोज
D) लक्ष्मण सेन

View Answer

Related Questions - 4


अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

View Answer

Related Questions - 5


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer