Question :

इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?

 

i   यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।

ii  यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।

iii  इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।

iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।

 

उत्तर चुनिए :


A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें कौन-सा जैन दर्शन से संबंध नही रखता ?


A) स्याद्ववाद
B) न्यायवाद
C) अनेकांतवाद
D) थेरवाद

View Answer

Related Questions - 2


अखिल भारतीय व्यापारसंघ कांग्रेस की स्थापना बंबई में कब हुई ?


A) 1920
B) 1925
C) 1929
D) 1930

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा कूट सही जोड़े रखता है ?

 

नेता                          आदिवासी विद्रोह

 

A बुद्धो भगत               I कोंड विद्रोह 1846-48

B अल्लूरी सीताराम        II कोल विद्रोह 1831-32

C चक्र बिसायी            III कच्चा नाग विद्रोह 1882

D शंभूधन                 IV कोया विद्रोह 1933-34

 

कूटः


A) A-II, B-IV, C-I, D-III
B) A-I, B-IV, C-III, D-II
C) A-IV, B-II, C-I, D-III
D) A-III, B-I, C-II, D-IV

View Answer

Related Questions - 4


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 5


संगम के इसमें से कौन से पाँच पुत्र थे ?

 

(i)  हरिद्वार        

(ii)  बुक्का Ι

(iii)  मल्लिकार्जुन   

(iv)  कपंन Ι

(v)  मारप्पा     

(vi)  मुड्डपा

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, v और vi
B) i, ii, iv, v और vi
C) i, ii, iii, iv और v
D) i, ii, iii, iv और vi

View Answer