Question :

इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?

 

i   यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।

ii  यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।

iii  इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।

iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।

 

उत्तर चुनिए :


A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत में हाल ही में खोजा गया कौन-सा हड़प्पा नगर था ?


A) लोथल
B) कालीबंगा
C) धौलीवीरा
D) बनवाली

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -

 

i)   मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना

ii)  संसार में ईसाई धर्म फैलाना

iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।

iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा ब्राह्मण आंध्रों के बारे में प्रथम साहित्यिक साक्ष्य देता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) कौशीतकी ब्राह्मण
C) ऐतरेय ब्राह्मण
D) जयमिनीय ब्रह्मण

View Answer

Related Questions - 4


वास्को-डि-गामा ने भारत के किस पहले बन्दरगाह का दौरा किया ?


A) कोचीन
B) कालीकट
C) गोआ
D) सूरत

View Answer

Related Questions - 5


1857 की क्रांति कहाँ हुई ?


A) नौशहर
B) दिल्ली
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer