Question :

इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?

 

i   यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।

ii  यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।

iii  इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।

iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।

 

उत्तर चुनिए :


A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मानव आत्मा का एक शरीर से दूसरे शरीर में गमन किस वैदिक साहित्य का विश्वास है ?


A) संहिता
B) ब्रह्मण
C) अरण्यक
D) उपनिषद

View Answer

Related Questions - 2


सबसे पहले लिया जाने वाला कर बताइए :


A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा

View Answer

Related Questions - 3


रंजीतसिंह किस मिस्ल से संबध रखते थे ?


A) कन्हैया
B) सुकरचकिया
C) अहलूवालिया
D) गिल

View Answer

Related Questions - 4


दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानान्तरण का आदेश दिया था :


A) सुल्तान फिरोज तुगलक ने
B) सुल्तान ग्यासुद्दीन तुगलक ने
C) सुल्तान मुबारक ने
D) सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने

View Answer

Related Questions - 5


भारत में हाल ही में खोजा गया कौन-सा हड़प्पा नगर था ?


A) लोथल
B) कालीबंगा
C) धौलीवीरा
D) बनवाली

View Answer