Question :

भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार का मुख्य कारण था :   


A) समय से पूर्व नियुक्ति
B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
D) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?


A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।

View Answer

Related Questions - 2


कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?


A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा पहला माना जाता है ?

 

i) अगामंत

ii) पाशुपत

iii) कपालिक

iv) स्पंदशास्त्र

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii, iv
C) i, ii और ii
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :

 

i)   चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी

ii)  सिलोन पर पूर्ण विजय

iii)  गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी

iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।  

 

उत्तर चुनिएः


A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा क्षेत्र बहमनी और विजयनगर राजाओं के बीच विवाद का विषय नही था ?


A) कावेरी डेल्टा
B) कृष्ण गोदावरी डेल्टा
C) कोंकण
D) तुंगभद्रा दोआब

View Answer