भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार का मुख्य कारण था :
A) समय से पूर्व नियुक्ति
B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
D) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?
i) वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय
ii) अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार
iii) दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना
iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।
v) अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।
कूट में से उत्तर दीजिएः
A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी
Related Questions - 2
सबसे पुरानी स्मृति कौन-सी है ?
A) मनुस्मृति
B) नारद स्मृति
C) वृहस्पति स्मृति
D) यज्ञवाल्क्य स्मृति
Related Questions - 3
Related Questions - 4
जैन परंपरा के अनुसार पहले तीर्थकार कौन थे ?
A) स्थूलबाहु
B) अग्निसार
C) ऋषभदेव
D) हेमचंद्र
Related Questions - 5
इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv