किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?
A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
अशोक द्वारा विजित वह निश्चित क्षेत्र कौन-सा था ?
A) दक्कन
B) कलिंग
C) दक्षिण भारत
D) पश्चिमी भारत
Related Questions - 2
मध्यकालीन मन्दिरों में सबसे लंबा कौन-सा मन्दिर हैः
A) ऐलोरा का कैलाश मन्दिर
B) कोणार्क का सूर्य मंदिर
C) उदयपुर का नीलकांतेश्वर मंदिर
D) तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर
Related Questions - 3
किसने पहले ब्राह्मणों को ‘भूमि उपहार’ की रीति शुरू की ?
A) सातवाहन
B) शुंग
C) कण्व
D) गुप्त
Related Questions - 4
इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Related Questions - 5
मोहनजोदड़ों की सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है ?
A) बड़ा धान्यागार (ग्रेट ग्रेनरी)
B) सभा भवन
C) आयताकार भवन
D) बहुत बड़ी नहाने की जगह (ग्रेट बाथ)