Question :

किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


1928 में स्थापित आंध्र प्रोविशियल रैय्यत (किसान सूबा) एसोसिएसन का पहला अध्यक्ष कौन था ?  


A) सी. वी. रत्नम्
B) एन. जी रंगा
C) पट्टभी सीतारमैया
D) टी. प्रकाशम

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध उत्तरमेरूर शिलालेख किसके शासनकाल से सम्बंधित थे।


A) परंतक ।
B) परांतक ॥
C) राजराजा ।
D) राजेन्द्र ।

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 4


गुप्त युग किसके द्वारा और कब प्रारंभ हुआ ?


A) घटोत्कच 300 ए डी में
B) श्री गुप्त 310 ए डी में
C) समुद्रगुप्त 324 ए डी में
D) चंद्रगुप्त I 320 एडी में

View Answer

Related Questions - 5


किसने कहा-' इतने समय से करोड़ो लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मै हर व्यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ जिन्होने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नही किया।’


A) स्वामी विवेकानन्द
B) महात्मा गाँधी
C) बी. जी. तिलक
D) जी. के खोखले

View Answer