किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?
A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?
A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव
Related Questions - 2
किसने कहा-' इतने समय से करोड़ो लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मै हर व्यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ जिन्होने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नही किया।’
A) स्वामी विवेकानन्द
B) महात्मा गाँधी
C) बी. जी. तिलक
D) जी. के खोखले
Related Questions - 3
सिन्धु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले थे ?
A) हड़प्पा
B) कालीबंगा
C) लोथल
D) मोहनजोदड़ो
Related Questions - 4
हंटर कमीशन, की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया था :
A) बालिकाओं की शिक्षा को
B) उच्च शिक्षा को
C) प्राथमिक शिक्षा को
D) तकनीकी शिक्षा को
Related Questions - 5
इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv