Question :

किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


शिवाजी किसके साथ मिलकर कर्नाटक प्रदेश के बाजीपुर के कुछ भागों को अपने अधीन करने गए ?


A) गोलकुंडा के कुतुबशाही के साथ
B) अहमदनगर के निजामशाही के साथ
C) मुगल
D) पेनुकोंडा के अरविडु राजवंश

View Answer

Related Questions - 2


बादामी के चालुक्य का ऐतिहासिक महत्वपूर्ण साहित्यिक स्रोत विक्रमांकचरित के लेखक कौन हैं ?


A) रविकीर्ति
B) मंगाली
C) वाण
D) बिल्हण

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस शासक ने बहुचर्चित ‘सिल्करूट’ को नियंत्रित किया और उसके द्वारा लाए गए राजस्व से लाभ प्राप्त किया ?


A) पार्थियन
B) सतवाहन
C) कुषाण
D) शक

View Answer

Related Questions - 5


‘घटिका’ कौन थे ?


A) जैन शिक्षण संस्थान
B) बौद्ध सांस्कृतिक केन्द्र
C) उच्च शिक्षा के ब्राह्मण संस्थान
D) पल्लव काल में ग्राम सभाएँ

View Answer