Question :

कालिदास के कार्य हैं :

 

i)  अभिज्ञान शांकुन्तलम्

ii)  मेघदूत

iii) रघुवंशम्

iv) माल्विकाग्निमित्रम्

v)  ऋतुसंहार

vi) कुमारसंभव

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) i, ii, iv v और vi
C) i, iv, v और vi
D) सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?


A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


उड़ीसा के गजपति राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) पुरषोत्तम
B) कपिलेन्द्र
C) प्रतापरूद्र
D) विद्याधर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी लड़ाई के फलस्वरूप हुमायूँ भारत से शेरशाह द्वारा निर्वासित किया गया ?


A) बिलग्राम की लड़ाई
B) खानवा की लड़ाई
C) चौसा की लड़ाई
D) घाघरा की लड़ाई

View Answer