किसने पहले ब्राह्मणों को ‘भूमि उपहार’ की रीति शुरू की ?
A) सातवाहन
B) शुंग
C) कण्व
D) गुप्त
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?
i) ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।
ii) उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।
iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।
iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी
Related Questions - 2
इनमें से किस गुप्त राजा ने मौर्यकाल की प्रसिद्ध सुदर्शन झील की मरम्मत इतिहास में द्वितीय बार कराई ? पहली बार मरम्मत रूद्रदामन I ने करवाई थी
A) समुद्रगुप्त
B) स्कन्दगुप्त
C) चंद्रगुप्त I
D) चंद्रगुप्त II
Related Questions - 3
Related Questions - 4
अलाउद्दीन ने किया -
i उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।
ii सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।
iii विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।
iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।
v किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।
उत्तर चुनिए -
A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v
Related Questions - 5
नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?
(I) यह 1860 मे लिखा गया।
(II) इसके लेखक पेमचंद थे।
(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।
(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।
कूटः
A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV