Question :

भारत में द्वैध शासन प्रारम्भ किया गया :


A) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935 से
B) मार्ले-मिण्टो सुधारों से
C) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों से
D) साइमन कीमशन योजना से

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 2


किस चालुक्य राजा ने 625 में परशियन राजा खुसरो II के पास दूत भेजा था और एक पत्र प्राप्त किया था जैसा कि अजंता गुफा की चित्रकला में दिखाया गया है ?


A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य
C) पुलकेशिन II
D) विजयादित्य

View Answer

Related Questions - 3


कोविलकोंडा की लड़ाई में कौन-सा आदिलशाही राजा कृष्णदेवराय द्वारा मारा गयाः


A) इस्माइल आदिलशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) युसूफ आदिलशाह
D) फिरोज आदिलशाह

View Answer

Related Questions - 4


इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है -


A) संघ - बुद्ध का मठ
B) चैत्य - बुद्ध का आदेश या संगठन
C) स्तूप - एक प्रकार का मकबरा जहाँ बुद्ध के स्मारक चिह्र
D) विहार - एक बौद्ध सभा भवन या मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer