Question :

किसकी पेशवाई में मराठा षड्यंत्र शुरू हुआ और कुछ मराठा प्रमुखों ने स्वयं को भारत के विभिन्न भागों में खाई मे गिरा (entrenched) पाया ?


A) बालाजी बाजीराव
B) सवाई माधवराय
C) बाजीराव I
D) बाजीराव II

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से किस गवर्नर जनरल ने भारत में सिविल सर्विस की स्वीकृति दिलाई जो कि 1861 के बाद से भारतीय सिविल सर्विस के नाम से जानी गई ?


A) विलियम बैंटिक
B) वेलेजली
C) कार्नवालिस
D) वारेन हेटिंग्स

View Answer

Related Questions - 2


सबसे पहले लिया जाने वाला कर बताइए :


A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा

View Answer

Related Questions - 3


प्रिन्स दारा शिकोह किस सूफी धारा का अनुयायी था ?


A) नक्शबंदी
B) कादरी
C) शत्तारी
D) सुहरावर्दी

View Answer

Related Questions - 4


चन्गुप्त II का दरबार किसके द्वारा सुशोभित किया गया था ?

  

(i) कालिदास

(ii) विशाखदत्त

(iii)  अमरसिंह

(iv) वराहमिहिर

(v)   हरिसेन

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iv
B) ii, iii और v
C) i, iii और iv
D) iii, iv और v

View Answer

Related Questions - 5


1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद

View Answer