कौन-से जोड़े सही मिलान हैं ?
i) भारवि - विक्रमाचरित
ii) दंडिन - दशकुमार चरित
iii) भिलाना - किरातार्जुनीयम्
iv) महेन्द्रवर्मन I - मतविलासप्रहसन
उत्तर चुनिए
A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Related Questions - 2
बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?
A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।
Related Questions - 3
किस राष्ट्रकूट राजा ने गुजरात में अरब के सिंधों को हराया और चढ़ाई करने से रोका ?
A) ध्रुव
B) गोविंद II
C) कृष्ण
D) दंतिदुर्ग
Related Questions - 4
बंबई में कांमगारों-मजदूरों की प्रथम सभा के संगठन का जिम्मेदार कौन था ?
A) एन. एम. जोशी
B) वी. पी. वाडिया
C) अरूणा आसफ अली
D) एन. एम. लोखाण्डे
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा क्षेत्र बहमनी और विजयनगर राजाओं के बीच विवाद का विषय नही था ?
A) कावेरी डेल्टा
B) कृष्ण गोदावरी डेल्टा
C) कोंकण
D) तुंगभद्रा दोआब