Question :

अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए, वह था :


A) बुन्देलों से
B) कछवाहों से
C) राठौड़ों से
D) सिसोदियों से

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


12वीं शताब्दी ए ͦ  डी ͦ  में किस राजा के दरबार का सम्मान प्रसिद्ध कवि धोयी द्वारा बढ़ाया गया ?


A) मिहिर भोज
B) अमोघवर्ष I
C) लक्ष्मण सेन
D) धर्मपाल

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


“आनंद मठ” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?


A) अरविन्द घोष
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) बंकिम चंद्र चटर्जी
D) सुभाष चंद्र बोस

View Answer

Related Questions - 4


कौन-से जोडे़ सही हैं :


A) सिंहविष्णु - वातपीकोंडा
B) महेन्द्रवर्मन I - मायाविलास
C) नरसिंहवर्मन Ι - राजसिम्हा
D) नरसिंहवर्मन II - अवनिसिम्हा

View Answer

Related Questions - 5


इन मगध राजवंशों को कालक्रम के अनुसार लगाइए -

 

i   नंद

ii  शिशुनाग

iii  मौर्य

iv हर्यक

 

उत्तर चुनिए -


A) ii, i, iv और iii
B) iv, ii, iii और i
C) iii, i, iv और ii
D) iv, ii, i और iii

View Answer