Question :

अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए, वह था :


A) बुन्देलों से
B) कछवाहों से
C) राठौड़ों से
D) सिसोदियों से

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


चोल मंदिर का कौन-सा महत्वपूर्ण अंग नही है ?


A) मंडपम या पवेलियन
B) शिकारा या टेढ़ी रेखाओं से बनी मीनार
C) विमान या स्टोरी
D) गोपुरम या गेटेवे

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा कूट इनमें से सही मिलान करता हैः

       

 लेखक                      पर्शियन किताबें

I  अब्दुल हम्मीद लाहौरी       A   रक्कत- ई-अलमगीरी

II  मौतमिद् खाँ                B    फतुहात-ए-अलमगीरी

III    इनायत खाँ              C  शाहजहां नामा

IV  औरंगजेब                  D  इकबाल नामा

V  ईश्वर दास                   E  पदशाह नामा

 

कूटः       I          II         III         IV        V 


A) B, E, A, D, C
B) E, D, C, A, B
C) C, B, D, E, A
D) D, A, E, C, B

View Answer

Related Questions - 3


अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

View Answer

Related Questions - 4


किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?


A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट

View Answer

Related Questions - 5


औरंगजेब का तुरंत उत्तराधिकारी था :


A) बहादुरशाह I
B) शाह आलम II
C) आलमगीर II
D) अकबर II

View Answer