Question :

मुहम्मद गौरी का कौन-सा कमांडर सेन को पराजित कर पूर्वी भारत में मुस्लिम शासन स्थापित करने के लिए उत्तरदायी था ?


A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बख्तियार खिलजी
D) मुहम्मद बिन कासिम

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 2


इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः

       

i)  वराहमिहिर

ii)  भाष्कर

iii) आर्यभट्ट

iv) ब्रह्मगुप्त

 

कूट -


A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i

View Answer

Related Questions - 3


मुहम्मद गजनी का दरबारी कवि और शाहनामा का लेखक कौन था ?


A) अलबरूनी
B) इब्न बतूता
C) मौलाना ख्वाजाजी
D) फिरदौसी

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन सा सही मिलान में है?

 


A) आत्मीय सभा - राधाकांत डे
B) धर्मसभा - देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) तत्वबोधनी सभा - राममोहन राय
D) प्रार्थना समाज - आत्माराम पांडूरंग

View Answer

Related Questions - 5


मोहनजोदड़ों की सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है ?


A) बड़ा धान्यागार (ग्रेट ग्रेनरी)
B) सभा भवन
C) आयताकार भवन
D) बहुत बड़ी नहाने की जगह (ग्रेट बाथ)

View Answer