Question :

मध्यकालीन मन्दिरों में सबसे लंबा कौन-सा मन्दिर हैः


A) ऐलोरा का कैलाश मन्दिर
B) कोणार्क का सूर्य मंदिर
C) उदयपुर का नीलकांतेश्वर मंदिर
D) तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसकी वायसरायशिप में तीन प्रमुख शहरों कलकत्ता, मद्रास और बंबई में हाईकोर्ट स्थापित हुआ ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) जॉन लॉरेंस
C) डलहौजी
D) कैनिंग

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन दिल्ली सल्तनतों के आठ सुल्तानों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?


A) जियाउद्दीन बरनी
B) शम्स ए-सिराज अफीक
C) मिन्हाज-उस-सिराज
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 3


भारत पर फिर से कब्जा करने के लिए हुमायूँ ने किसकों हराया ?


A) इस्लामशाह
B) सिकंदरशाह
C) मुहम्मद आदिलशाह
D) सिकंदरशाह

View Answer

Related Questions - 4


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक था ?


A) मुहम्मद इकबाल
B) अबुलकलाम आजाद
C) मुहम्मद अली
D) सर सैयद अहमदखान

View Answer