हमारी सभ्यता के अनुसार कितने संगम हुए हैं और कहां हुए हैं ?
A) पांच कांचीपुरम में
B) चार त्रिचिनापल्ली में
C) दो उरैयूर में
D) तीन मदुरै में
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 2
नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?
(I) यह 1860 मे लिखा गया।
(II) इसके लेखक पेमचंद थे।
(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।
(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।
कूटः
A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV
Related Questions - 3
मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?
A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री
Related Questions - 4
भारत में प्रथम बार महायान बौद्ध ने आदर्श पूजा का अभ्यास प्रारंभ किया। इन्होंने कब ये अभ्यास प्रारंभ किया ?
A) चौथी शताब्दी ई. पू.
B) तीसरी शताब्दी ई. पू.
C) पहली शताब्दी
D) चौथी शताब्दी
Related Questions - 5
कौन-सा अंतिम सम्राट मयूर सिंहासन पर बैठा था।
A) अहमदशाह
B) जहांदारशाह
C) मुहम्मदशाह
D) फरूखसियर