दिल्ली सल्तनत पर बैठने वाला एकमात्र हिन्दू से परिवर्तित हो मुस्लिम व्यक्ति कौन था ?
A) अबु बकर
B) मसूद शाह
C) नसीरूद्दीन महमूद
D) नसीरूद्दीन खुसरो
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?
i) ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।
ii) उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।
iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।
iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी
Related Questions - 3
12वीं शताब्दी ए ͦ डी ͦ में किस राजा के दरबार का सम्मान प्रसिद्ध कवि धोयी द्वारा बढ़ाया गया ?
A) मिहिर भोज
B) अमोघवर्ष I
C) लक्ष्मण सेन
D) धर्मपाल
Related Questions - 4
जामोरिन कौन था ?
A) भारत में पुर्तगालियों का धार्मिक प्रमुख
B) भारत में अरब व्यापारियों का व्यापारिक प्रमुख
C) कोचीन का मुस्लिम शासक
D) कलीकट का हिंदू शासक
Related Questions - 5
इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?
i) वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।
ii) मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।
iii) जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।
iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।
उत्तर चुनिए :
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii