Question :

हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?


A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


भारत पर फिर से कब्जा करने के लिए हुमायूँ ने किसकों हराया ?


A) इस्लामशाह
B) सिकंदरशाह
C) मुहम्मद आदिलशाह
D) सिकंदरशाह

View Answer

Related Questions - 2


सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

View Answer

Related Questions - 3


कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 4


इन राजवंशों को ऐतिहासिक अनक्रम से लगाइएः     

       

i)  कण्व

ii) इक्ष्वाकु

iii) सतवाहन

iv) शुंग

 

उत्तर चुनिएः


A) ii, iii, i और iv
B) iv, i, ii और iii
C) iv, i, iii और ii
D) i, iv,ii और iii

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा क्षेत्र बहमनी और विजयनगर राजाओं के बीच विवाद का विषय नही था ?


A) कावेरी डेल्टा
B) कृष्ण गोदावरी डेल्टा
C) कोंकण
D) तुंगभद्रा दोआब

View Answer