Question :

इनमें से कौन-सा शिवाजी का धार्मिक गुरू था ?


A) तुकाराम
B) रामदास
C) एकनाथ
D) ज्ञानदेव

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 2


बादामी के चालुक्य का ऐतिहासिक महत्वपूर्ण साहित्यिक स्रोत विक्रमांकचरित के लेखक कौन हैं ?


A) रविकीर्ति
B) मंगाली
C) वाण
D) बिल्हण

View Answer

Related Questions - 3


अखिल भारतीय किसान सभा के पहले अधिवेशन में अध्यक्ष कौन बना था ?


A) स्वामी सहजानंद
B) एन. जी. रंगा
C) इंदुलाल याज्ञनिक
D) पी. सी. जोशी

View Answer

Related Questions - 4


बादामी के चालुक्यों का संस्थापक कौन था ?


A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य I
C) पुलकेशिन I
D) विजयादित्य

View Answer

Related Questions - 5


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer