Question :

वह दक्षिण भारतीय राज्य जो अपनी नौसैनिक शक्ति हेतु प्रसिद्ध था -


A) चालुक्य
B) चोल
C) होयसल
D) पाण्ड्य

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

View Answer

Related Questions - 2


संगम साहित्य की भाषा कौन-सी है ?


A) तमिल
B) प्राकृत
C) पाली
D) संस्कृत

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज कार्यकलापों के विरूद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण है ?


A) चेनचू विद्रोह
B) कोया विद्रोह
C) मुंडा विद्रोह
D) चेर विद्रोह

View Answer

Related Questions - 5


जैन परंपरा के अनुसार पहले तीर्थकार कौन थे ?


A) स्थूलबाहु
B) अग्निसार
C) ऋषभदेव
D) हेमचंद्र

View Answer