Question :

इनमें से कौन-से उपवेद हैं -

 

i)   शिक्षा

ii)  ज्योतिष

iii) गंधर्व

iv) शिल्प

v)  आयुर

vi) धनुर


A) i, ii, iii और iv
B) iii, iv, v और vi
C) i, iii, iv और v
D) सभी

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किस अंग्रेज आफिसर ने 1763 में लड़ाई की श्रृंखला में मीरकासिम को हराया ?


A) मेजर हेक्टर मुनरों
B) मेजर एडम
C) कर्नल मैलसन
D) कर्नल हॉलवेल

View Answer

Related Questions - 2


थियोसोफिकल सोसायटी ने भारत मे कब और कहाँ अपना हैडक्वाटर बनाया ?


A) 1882-अड्यार
B) 1885-बेलूर
C) 1890-अवाडी
D) 1895-वेल्लौर

View Answer

Related Questions - 3


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer

Related Questions - 4


हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?


A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन

View Answer

Related Questions - 5


अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?

 

i)  वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।

ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।

iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी

View Answer