Question :

इनमें से कौन-से उपवेद हैं -

 

i)   शिक्षा

ii)  ज्योतिष

iii) गंधर्व

iv) शिल्प

v)  आयुर

vi) धनुर


A) i, ii, iii और iv
B) iii, iv, v और vi
C) i, iii, iv और v
D) सभी

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से किस गुप्त राजा ने मौर्यकाल की प्रसिद्ध सुदर्शन झील की मरम्मत इतिहास में द्वितीय बार कराई ? पहली बार मरम्मत रूद्रदामन I ने करवाई थी   


A) समुद्रगुप्त
B) स्कन्दगुप्त
C) चंद्रगुप्त I
D) चंद्रगुप्त II

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-से वैदिक देवता पशुपति महादेव की हड़प्पा धार्मिक विधि से विकसित हुए हैं ?


A) प्रजापति
B) रूद्र
C) विष्णु
D) पूषन

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा एक शिलालेख लौह स्तंभ पर पाया गया ? 


A) इलाहाबाद प्रशस्ति
B) मेहरौली प्रशस्ति
C) ईरान प्रशस्ति
D) जूनागढ़ प्रशस्ति

View Answer

Related Questions - 4


किसके शासन में उत्तर-पश्चिम से भारत में आकर सेंट थॉमस ने ईसाई धर्म को बढ़ाया ?


A) मेनांदर
B) मोंगा
C) गोंडोफर्निस
D) वासुदेव

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer