किन राजपूत राजवंशों ने ‘अग्निकुल’ स्थिति मांगी ?
(i) प्रतिहार
(ii) चंदेल
(iii) परमार
(iv) तोमर
(v) सोलंकी
(vi) चौहान
कूटः
A) i, iii, v और vi
B) ii, iii, v और vi
C) i, ii, iv और v
D) इनमें से सभी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
कंबोडिया के किस शासक ने प्रसिद्ध अंगकोर वाट बनाया ?
A) अनंतवर्मन
B) सूर्यवर्मन I
C) सूर्यवर्मन II
D) चंद्रवर्मन
Related Questions - 2
कालिदास के कार्य हैं :
i) अभिज्ञान शांकुन्तलम्
ii) मेघदूत
iii) रघुवंशम्
iv) माल्विकाग्निमित्रम्
v) ऋतुसंहार
vi) कुमारसंभव
उत्तर चुनिए :
A) i, ii, iii और iv
B) i, ii, iv v और vi
C) i, iv, v और vi
D) सभी
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा सुल्तान चौगान खेलते समय मारा गया ?
A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) कुतुबुउद्दीन ऐबक
Related Questions - 4
फिरोज तुगलक के 37 वर्षीय लम्बे शासनकाल में सिर्फ एक महानुभाव ने राजद्रोह किया था, वह कौन था ?
A) मलिक काफूर
B) शमसुद्दीन दमघानी
C) खान-ए-जहाँ मकबूल
D) उलूगखान
Related Questions - 5
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv