Question :

इन मगध राजवंशों को कालक्रम के अनुसार लगाइए -

 

i   नंद

ii  शिशुनाग

iii  मौर्य

iv हर्यक

 

उत्तर चुनिए -


A) ii, i, iv और iii
B) iv, ii, iii और i
C) iii, i, iv और ii
D) iv, ii, i और iii

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer

Related Questions - 2


पुरन्डर की संधि शिवाजी ने कब और किसके साथ की ?


A) 1645 शाइस्ता खां
B) 1650 अफजल खां
C) 1660 राजा जसवंत सिंह
D) 1665 राजा जयसिंह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


मुहम्मद गौरी का कौन-सा कमांडर सेन को पराजित कर पूर्वी भारत में मुस्लिम शासन स्थापित करने के लिए उत्तरदायी था ?


A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बख्तियार खिलजी
D) मुहम्मद बिन कासिम

View Answer

Related Questions - 5


कब और कहाँ अखिल भारतीय किसान सभा बनाई गई ?


A) 1938 बंबई
B) 1942 कानपुर
C) 1938 कलकत्ता
D) 1936 लखनऊ

View Answer