इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?
i) वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय
ii) अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार
iii) दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना
iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।
v) अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।
कूट में से उत्तर दीजिएः
A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किस राजवंश ने कन्नौज पर नियंत्रण रखने के लिए त्रिकोणीय मतभेद में हिस्सा नही लिया ?
A) पाल
B) प्रतिहार
C) सेन
D) राष्ट्रकूट
Related Questions - 2
किस चीनी बौद्धयात्री ने हर्ष के साम्राज्य का दौरा किया था ?
A) इत्सिंग
B) फाहियान
C) ह्वेनसांग
D) वेंग ह्रूान ट्सी
Related Questions - 3
विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?
i) अलपाइन
ii) मैडिटरेनियन
iii) मंगलॉयड
iv) प्रोटो आस्टोलॉयड
v) सीमाइट
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी
Related Questions - 4
गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?
A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से
Related Questions - 5
उत्तरमेरूर शिलालेख हमें जानकारी देते हैं -
A) चोलों का उद्गम
B) राजराजा I के सैनिक अधिकार
C) चोल और शैलेन्द के बीच कू़टनीतिज्ञ संबंध
D) चोलों का स्वायत्त ग्रामीण प्रशासन