इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?
i) वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय
ii) अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार
iii) दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना
iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।
v) अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।
कूट में से उत्तर दीजिएः
A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
कौन से गुप्त सम्राट अपने सिक्कों पर बांसुरी या वीणा बजाते हुए प्रस्तुत किए गए ?
A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) समुद्रगुप्त
D) स्कंदगुप्त
Related Questions - 2
इनमें से कौन-सा मौर्य अधिकारी आधुनिक जिलाधीश के समान आंका जा सकता है ?
A) समाहर्त्ता
B) स्थानिक
C) राजुक
D) गोपा
Related Questions - 3
हमारी सभ्यता के अनुसार कितने संगम हुए हैं और कहां हुए हैं ?
A) पांच कांचीपुरम में
B) चार त्रिचिनापल्ली में
C) दो उरैयूर में
D) तीन मदुरै में
Related Questions - 4
इन चीनी बौद्ध यात्रियों ने भारत आगमन को ऐतिहासिक क्रम में लगाइए -
i ह्वेन सांग
ii वैंग ह्वून ट्सी
iii इत्सिंग
iv फाहियान
A) i, iii, ii और iv
B) iii, ii, iv और i
C) iv, i, ii और iii
D) ii, iv, i और iii
Related Questions - 5
इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी