Question :

इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


हर्षवर्धन की प्रारंभिक राजधानी कौन-सी थी ? 


A) थानेश्वर
B) कन्नौज
C) मथुरा
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।


A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से जोड़े सही मिलान वाले हैं :


A) पाटलीपुत्र - कुषाण
B) पठान - कण्व
C) पुरूषपुर - सतवाहन
D) विदिशा - शुंग

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज कार्यकलापों के विरूद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण है ?


A) चेनचू विद्रोह
B) कोया विद्रोह
C) मुंडा विद्रोह
D) चेर विद्रोह

View Answer

Related Questions - 5


1615 में अंतिम शांति मेवाड़ के किस राजा ने स्थापित की ?


A) राजा रंजीत सिंह
B) राजा अशोक
C) राणा अमर सिंह
D) राजा अकबर

View Answer