Question :

इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?


A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव

View Answer

Related Questions - 2


कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?


A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।


A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सी किताब गुप्त मौर्यों के कौटिल्य की अर्थशास्त्र पुस्तक :


A) कमंदक की नीतिसार
B) अमरसिंह की अमरकोश
C) शूद्रक की मृच्छकटिकम्
D) नारंदा की धर्मशास्त्र

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से कथन मेगास्थनीज की इंडिका के बारे में असत्य हैं ?

 

i   यह अपने मौलिक रूप में उपलब्ध हैं।

ii  यह मौर्यकाल के शहर और सेना प्रशासन के बारे में एक विस्तृत लेखाजोखा देता है।

iii  इसने मौर्य समाज को सात श्रेणियों में बाँटा है।

iv भारत में यह मौर्यकाल में गुलामी के प्रचलन और सूदखोरी का साक्षी है।

 

उत्तर चुनिए :


A) सिर्फ i
B) ii और iv
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer