इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?
i) वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय
ii) अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार
iii) दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना
iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।
v) अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।
कूट में से उत्तर दीजिएः
A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारतीय उपमहाद्वीप के एक भाग पर आक्मण करने और उस पर आधिपत्य करने वाला पहला मुसलमान मुहम्मद बिन कासिम था जो ईराक के अरब गर्वनर का दिप्टी था। वह भाग कौन-सा और वह कब आक्मण पर हथियाया गया ?
A) पंजाब 571 में
B) सिंध 712 में
C) कश्मीर 912 में
D) गुजरात 820 में
Related Questions - 2
Related Questions - 3
इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?
i अलाउद्दीन खिलजी
ii नसीरूद्दीन खुसरो
iii अमीर खुसरों
iv गियासुद्दीन तुगलक
कूटः
A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi
Related Questions - 4
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v