Question :

इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


1857 की क्रांति के समय गर्वनर जनरल कौन था ?


A) लॉड डलहौजी
B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड एलिनबर्ग
D) लॉर्ड ऑकलैंड

View Answer

Related Questions - 2


12वीं शताब्दी के अंतिम 24 वर्षों मे किसने वेंगि राज्य को चोल साम्राज्य में मिलाया ?


A) आदित्य
B) उत्तमचोल
C) परातंक II
D) कुलोतुंग I

View Answer

Related Questions - 3


आधुनिक भारत में स्थानीय निजी सरकार का पथपदर्शक सामान्यतः किसे माना जाता है ?


A) रिपन
B) मेयो
C) लिटन
D) कर्जन

View Answer

Related Questions - 4


अवध का अन्तिम नवाब कौन था ?


A) वाजिद अली खान
B) वजीर अली
C) सआदत अली
D) सआदत खान

View Answer

Related Questions - 5


रिक्त स्थान की पूर्ति करेंः

 

" तेनालीराम "  विजयनगर साम्राज्य के _______________ राजा के दरबार में राजकवि थे। 


A) विष्णु देव राय
B) कृष्ण देव राय
C) नरसिम्ह देव राय
D) तिरूमला देव राय

View Answer