इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?
i) वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय
ii) अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार
iii) दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना
iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।
v) अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।
कूट में से उत्तर दीजिएः
A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
तमिल कुडी करासू की किसके द्वारा स्थापना की गई ?
A) अन्ना दुरई
B) पी ͦ त्यागराज चेट्टी
C) टी ͦ एम ͦ नायर
D) ई ͦ वी ͦ रामास्वामी नायकर
Related Questions - 2
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा पहला माना जाता है ?
i) अगामंत
ii) पाशुपत
iii) कपालिक
iv) स्पंदशास्त्र
उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii, iv
C) i, ii और ii
D) इनमें से सभी
Related Questions - 4
कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?
A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह
Related Questions - 5
मेनांडर, जो मिलिंद नाम से भी जाने जाते हैं, किस विदेशी राजवंश से संबंधित हैं ?
A) इंडों ग्रीक
B) पार्थियन
C) कुषाण
D) शक