इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?
i) वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय
ii) अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार
iii) दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना
iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।
v) अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।
कूट में से उत्तर दीजिएः
A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ?
A) रामोहन राय
B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) केशवचंद्र सेन
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
Related Questions - 2
इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः
i) वराहमिहिर
ii) भाष्कर
iii) आर्यभट्ट
iv) ब्रह्मगुप्त
कूट -
A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i
Related Questions - 3
सिंध का प्रथम ब्रिटिश गर्वनर कौन था ?
A) सरचार्ल्स नेपियर
B) सर जॉन कीन
C) सर हेनरी लॉरेंस
D) रॉबर्ट मोंटगोमैरी
Related Questions - 4
हड़प्पा के सिंधु-स्थल के बाद किसने सिंधु सभ्यता को ‘हड़प्पा’ सभ्यता नाम दिया ?
A) सर एम.ई.एम. व्हीलर
B) डॉ. एस.आर. राव
C) सर जॉन मार्शल
D) डॉ. संखालिया
Related Questions - 5
अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए, वह था :
A) बुन्देलों से
B) कछवाहों से
C) राठौड़ों से
D) सिसोदियों से