Question :

जामोरिन कौन था ?


A) भारत में पुर्तगालियों का धार्मिक प्रमुख
B) भारत में अरब व्यापारियों का व्यापारिक प्रमुख
C) कोचीन का मुस्लिम शासक
D) कलीकट का हिंदू शासक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था :


A) फर्रूखसियर
B) शाहआलम प्रथम
C) शाहआलम द्वितीय
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की 1602 में राजकुमार सलीम के भड़काने पर हत्या की ?


A) मिर्जा गियास बेग
B) बीरसिंह बुंदेला
C) राजा टोडरमल
D) राजा भगवानदास

View Answer

Related Questions - 3


12वीं शताब्दी के अंतिम 24 वर्षों मे किसने वेंगि राज्य को चोल साम्राज्य में मिलाया ?


A) आदित्य
B) उत्तमचोल
C) परातंक II
D) कुलोतुंग I

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 5


भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?


A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा

View Answer